logo

मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

489.jpg

द फॉलोअप डेस्क
एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। ईडी की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की। वहीं, पंकज मिश्रा की ओर से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की गुहार लगाई गई थी। बताते चलें कि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका ईडी कोर्ट ने पूर्व में ही खारिज कर दी थी। ईडी ने पंकज मिश्रा समेत तीन के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। ईडी ने पिछले साल ही साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों को सीज किया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT