logo

महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 

cmkumnbh.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुंभ हादसे पर चिंता जाहिर की है। सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि "महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं। इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्ण आशा है की भारत सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। हम सभी को मिलकर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो।"

अबतक 14 लोगों की मौत की पुष्टि 
बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:30 बजे अचानक भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने अभी तक मरने वालों और घायलों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की है। स्वरूपरानी अस्पताल में अब तक 14 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए जा चुके हैं। 

 

Tags - mahakumbh death news cm hemant soren jharkhand chief minister jharkhand news uttar pradesh cm yogi adityanath