logo

नशे में धुत झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, हालत ऐसी की ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे; फिर पुलिस ने किया ये 

HEADMASTER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह 26 जनवरी को झंडा फहराने स्कूल पहुंचे, लेकिन वे नशे में धुत थे। उनकी हालत ऐसी थी कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बोलने में भी दिक्कत हो रही थी। 

गांव वालों ने पुलिस को दी खबर

जब ग्रामीणों और शिक्षकों ने उन्हें इस हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामपुर हरि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों ने उनकी हरकतों को देखते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।इस घटना पर विधायक मुन्ना यादव ने नाराजगी जताई और कहा कि यह शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Muzaffarpur News Republic Day Headmaster