logo

बिहार में 5 साल के बच्चे के सिर में कील ठोककर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप 

5_YEAR_OLD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 5 साल के मासूम की सिर में कील ठोककर हत्या कर दी गई। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव की है। परिजनों ने पड़ोसी और सीआरपीएफ जवान पर हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतक गोलू कुमार, अनमोल सिंह का बेटा था और चार बेटियों के बाद घर का इकलौता बेटा था। शुक्रवार को वह पास की दुकान से बिस्किट लेने गया था। इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी ने अपने घर के पास ही बच्चे को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। गोलू की मां रिंकू देवी ने रोते हुए बताया, “हम बेटा को बिस्किट लेने भेजे थे। पड़ोसी ने उसे अपने दरवाजे पर मारा और फिर मेरी गोद में डालते हुए बोला, ‘लो, मर गया तुम्हारा बेटा।’ वो पहले से धमकी देता था कि बेटा हुआ तो मार देंगे। अब सच में मेरे कलेजे का टुकड़ा छीन लिया।” 

परिजनों का आरोप है कि आरोपी और उनके परिवार के बीच 3 कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बच्चे की मां ने बताया कि आरोपी सीआरपीएफ में कार्यरत है और छुट्टी में घर आया हुआ था। उसी ने इस घटना को अंजाम दिया। रिंकू देवी ने बताया कि जब वह गर्भवती थीं, तब भी आरोपी उनके पेट पर लात मारा करता था ताकि बच्चा पेट में ही मर जाए। जन्म के बाद भी गोलू को कई बार पीटा गया था। परिजनों ने पहले भी पुलिस में मारपीट की शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Begusarai News 5 year old child murdered