द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के हजारों लाभुकों के लिए अप्रैल महीने की किस्त पर संकट मंडरा रहा है। दरअसल, जिन लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार सीडिंग (लिंक) नहीं हुई है, उनकी राशि रोक दी जा सकती है। इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने चेतावनी दी है और 3 दिन का समय दिया है। इस योजना के तहत लाभुकों को प्रत्येक माह 2500 रुपये की सहायता मिलती है। लेकिन जिनके खातों से आधार लिंक नहीं है, उन्हें अप्रैल की राशि नहीं मिलेगी। विभाग ने बताया कि बार-बार जानकारी देने के बावजूद अब तक करीब 10 हजार लाभुकों के खाते आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं।
जिन लाभुकों की आधार सीडिंग नहीं हुई है, उनकी सूची पंचायत और प्रखंड कार्यालयों में चस्पा की जा रही है ताकि उन्हें समय रहते जानकारी मिल सके और वे 3 दिनों के भीतर सीडिंग करा सकें। लाभुक अपने नजदीकी सीएसपी सेंटर, बैंक शाखा या पंचायत कार्यालय में जाकर यह काम करवा सकते हैं। आधार सीडिंग कराने के बाद ही डीबीटी के माध्यम से अप्रैल की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। विभाग ने कहा कि एक बार अगर राशि रुक जाती है, तो दोबारा भेजने की प्रक्रिया तकनीकी रूप से जटिल और समय लेने वाली होगी। इससे लाभुकों को प्रखंड और जिला कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।