द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय सहायक शिक्षक दीनानाथ केसरी की जान चली गई। हादसा शिलम ढलान के पास उस समय हुआ जब वे बाइक से रायडीह बीआरसी परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सिसई थाना पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रक को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल शिक्षक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ केसरी गुमला के गोकुल नगर के रहने वाले थे और वर्ष 1994 से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगा कांटा में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। जैसे ही यह खबर फैली, अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।