logo

शीतकालीन सत्र : जातीय जनगणना शुरू नहीं करा पाने के लिए सदन में सरकार ने खेद जताई

vc5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक प्रदीप यादव ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि राज्य में होमगार्ड की कितनी बहाली हुई है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का हवाला दिया जाता है। ये काम ग्रामीण विकास विभाग को करना था लेकिन अबतक शुरू भी नहीं हो पाया। गृह रक्षा वाहिनी की 16 जिलों में बहाली हुई लेकिन 8 जिलों में नहीं हो सकी है। 16 जिलों में जो नियुक्ति हुई वह भी पूरी नहीं हुई है. जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जातिगत जनगणना अब तक शुरू नहीं किए जाने का उन्हें खेद है. वह आश्वस्त करते हैं कि बहुत जल्द जातिगत जनगणना शुरू करने पर कार्रवाई करेंगे।

नियुक्ति का आंकड़ा नहीं दे सके आलमगीर

प्रदीप यादव के सवालों का जवाब सरकार की ओर से दे रहे आलमगीर आलम संख्या नहीं बता पाए। होमगार्ड की कितनी नियुक्ति हुई है इसका आंकड़ा नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि चलते सत्र में कितनी नियुक्ति हुई और कितनी नियुक्ति होनी है इसकी जानकारी दूंगा।