logo

मंईयां सम्मान की चौथी किश्त महिलाओं के खाते में पहुंची, चुनाव आयोग पर तंज करते हुए CM ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां 

HEMANTTTTT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान राशि की चौथी किश्त सोमवार को सभी महिलाओं के खातों में चली गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उन्हें धन्यवाद देने आयी हुई थी। साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन से कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चुनाव पर चर्चा करने के लिए बैठक रखना चाहती थी। साथ ही प्रभात फेरी निकाल के लोगों से वोट देने की अपील करना चाहती थी। लेकिन चुनाव आयोग ने JSLPS से जुड़ी किसी भी महिला को मतदाता जागरूकता के काम में शामिल नहीं करने का निर्देश दिया है। 
इस पर मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर तंज करते हुए कहा कि आखिर किन - किन को चुनाव आयोग रोकेंगे। जिन - जिन के लिए हेमंत सरकार ने काम किया है उनको रोक देंगे। 

हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाएं हम पर भरोसा करती हैं क्योंकि 

  1. हमारी सरकार ने JSLPS से जुड़ी 30 लाख बहनों को 11 हजार करोड़ का क्रेडिट लिंकेज दिया है।
  2. हमारी सरकार ने 53 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा है, 12 हजार अभी मिल रहा है और दिसंबर से 30 हजार मिलेगा।
  3. हमारी सरकार ने 9 लाख बेटियों को किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की लाखों बेटियां इस बार मुझे समर्थन देने बूथ पर पहुंचने वाली हैं।
  4. 40 लाख वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा है, विधवा पेंशन का हमने उम्र घाटाया है, वृद्धा पेंशन अब महिलाओं को 50 वर्ष से ही मिल रहा है। आने वाले समय में हम पेंशन की राशि को 2500 प्रति महीना कर रहे हैं, मतलब मंईयां सम्मान की तरह इनको भी सलाना 30 हजार।
  5. महिला छात्रावास, महिला डिग्री कॉलेज सब हमने प्रारम्भ किया है।

आगे उन्होंने कहा, ''बीजेपी एवं उसकी एजेंसियों को समझना होगा की महिलाएं अपने इरादों की पक्की होती हैं, उनसे ज्यादा न तो कोई कष्ट सह सकता है और न ही कोई प्यार कर सकता है। जन्म देने समय का दर्द सहने वाली एवं बच्चे को लाड़ - प्यार से बड़ा करने वाली महिलाएं हैं। इनके त्याग, इनके समर्पण, इनके प्रेम को मेरा प्रणाम। जिसे अपना  मान लेती हैं उसके लिए पूरा जीवन कुर्बान कर देती हैं और इस बार झारखंड की बहन, बेटी, मां, चाची, दादी अपने उस बेटे के साथ खड़ी है जो इन्हें अपना मान कर इनके लिए काम किया है। जेल में तुम डाल सकते हो, नारी शक्ति को चुनाव कार्य से दूर रख सकते हो लेकिन वोट देने से कैसे रोकोगे?'' 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec