logo

प्यार में धोखा : प्रेमिका ने नदी में पहले लगाई छलांग, प्रेमी फरार, तैरकर बाहर आयी महिला ने दर्ज कराई शिकायत

COUPLE.jpg

प्रयागराजः
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अजीबों गरीब प्रेम कहानी का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसम खाई थी। दोनों साथ में मरने चले गये पहले प्रेमिक ने नदी में छलांग लगा दी जिसे देखकर प्रेमी डर गया और वह वहां से फरार हो गया। लेकिन महिला को तैरना आता उसने देखा की प्रेमी ने नदी में छलांग नहीं लगाई तो वह तैरकर वापस निकल गई और प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। 


क्या है कहानी
दरअसल 32 वर्षीय शादीशुदा महिला को 30 साल के शख्स से प्यार हो गया था। लेकिन इस रिश्ते में खटास तब आई जब प्रेमिका अपने बच्चों के साथ पुणे घूमने चली गई। उस दौरान प्रेमी ने शादी कर ली। महिला वापस आई तो पता चला कि प्रेमी ने शादी कर ली है। इससे वह गुस्सा हो गई। प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे और उससे शादी कर ले। लेकिन प्रेमी नहीं माना। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया। दोनों प्रयागराज के नए ब्रिज से कूदकर नदी में सुसाइड करने पहुंचे।  पहले प्रेमिका ने छलांग लगा दी, लेकिन प्रेमी ने नहीं कूद।  वह मौके से फरार हो गया । 


शिकायत दर्ज 
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या न करने पर एफआईआर दर्ज करवाई है। शादीशुदा प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। कीडगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या के प्रयास, मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है