logo

Adivasi youth fest का हुआ जोरदार समापन, सुखदेव भगत और शिल्पी नेहा तिर्की ने की शिरकत

WhatsApp_Image_2024-12-15_at_8_23_29_PM.jpeg

आदिवासी युवा महोत्सव का जोरदार समापन आज हो गया। आदिवासी युवा महोत्सव का यह तीसरा संस्करण था। इसबार के एवेंट को और बेहतरीन बनाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम जोड़े गए थे।  
पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधानसभा के विधायक सुरेश बैठा, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस के रांची जिला अध्यक्ष कुमार राजा ज़ी, समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ आयरन लेडी दयामानी बारला, हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुभाषीस सोरेन, JSLPS के CEO विष्णु परिधा मौजूद रहे।
आज आयोजन के दूसरे और अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसद सुखदेव भगत, IPS विजय आशीष कुजूर, सरोजिनी लकड़ा, सत्यप्रकाश प्रसाद, सोनू खलखो मौजूद थे। 


आदिवासी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन मानव कल्याण संस्था एवं इंडीजीनस वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा किया गया था। सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा झारखंड की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने एवं बढ़ावा देने के सहयोग प्रदान हुआ है। आयोजन समिति ने झारखंड सरकार को सहयोग देने के लिए  धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस युवा महोत्सव का आयोजन मानव कल्याण और इंडीजीनस वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से हुआ है जिसको टीम TYF  मैनेज कर रही है।
इस कार्यकम के स्पॉन्सर थे "mission blue Foundation", सरला बिरला यूनिवर्सिटी, बीट्ज ऑफ मेलोडी,  जेनेसिस स्पा एंड सलून, हेरिटेज बैंक्वेट हॉल, अजम एम्बा, पूना बिनको, ग्रीन एकड़ फार्म, कच्छप बॉयस् हॉस्टल, क्लिक अ वर्ल्ड प्रोडक्शन और नोविक् फर्नीचर।
ये पुरे राज्य का एकलौता महोत्सव है जहाँ 33 आदिवासी समुदाय एक मंच पर आते हैं और एक दूसरे के भाषा संस्कृति, खान पान, पहनावा ओढावा इत्यादि से रूबरू होते हैं, यह आने वाले समय में आदिवासी समुदाय की एकता के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा।