logo

मृतक छात्र मंतोष बेदिया के परिवार को मिलेगा 4 लाख मुआवजा, एक को अनुबंध पर नौकरी

1683.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी से बुधवार की सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। रांची विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान रामगढ़ के मंतोष बेदिया के रूप में की गई। घटना के बाद छात्र काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। छात्रों ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्यों को नौकरी देने की मांग की।

विश्वविद्यालय ने मुआवजे का किया ऐलान
छात्रों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक कार्यालय आदेश जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि मंतोष कुमार बेदिया के निधन से विश्वविद्यालय प्रशासन दुखी है। आदेश में बताया गया है कि मृतक मंतोष कुमार बेदिया के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा और उनके किसी एक परिजनों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।

बाबूलाल मरांडी ने जांच की मांग की थी
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना के बाद ट्वीट कर पूरे मामले पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि यह घोर लापरवाही का मामला प्रतीत होता है। इसलिए इसकी जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की भी जरुरत है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N