द फॉलोअप डेस्क
सातवें वेतनमान का लाभ रहे राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी। वित्त विभाग ने इस आशय के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2025 की तिथि से वृद्धि का प्रस्ताव है। केंद्र सरकार दो अप्रैल 2025 की तिथि से केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुका है। राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद उन्हें 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। फिलहाल इन्हें 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से राज्य के लगभग 1.7 लाख कर्मी लाभान्वित होंगे। साथ ही इस वृद्धि से राजकोष पर लगभग 254 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त भार पड़ेगा। कैबिनेट की अगली बैठक में महंगाई भत्ते की वृद्धि संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल जाने की संभावना है।