दुमकाः
दुमका के नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता गंगा राम ठाकुर की दूसरी बार दुमका में पोस्टिंग हुई हैं। यह बात मीडिया में भी कई बार आ चुका है कि नगर परिषद के अंतर्गत दुमका बस स्टैंड में 200 सौ से भी अधिक दुकाने हैं जिसको बड़े पूजीपतियों को दिया गया हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिन दुकानों को दो हजार रुपये में लिया गया है उस दुकान को भाड़े पर लगा कर पूजीपतियों द्वारा 15 से 20 हज़ार रुपये वसूला जा रहा है।
क्या सरकार काम से खुश है
अब इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि नगर परिषद पदाधिकारी को दुमका दोबारा आना और उसके अलावा पेय जल एवं स्वच्छता विभाग का अतिरिक्त प्रभार हैं, जिससे अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहा है । साथ ही इनके चेम्बर में डबल Ac भी लगा हुआ जो कि किसी अन्य पदाधिकारी के चैम्बर में नहीं लगा है। अब सवाल यहां यह उठता है कि क्या सरकार इनके कार्य कुशलता पर मेहरबान हैं या इनकी सरकार में इनकी अच्छी पैठ हैं।