रांची
श्री सनातन महापंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से भेंट की और उन्हें श्री सनातन महापंचायत का मुख्य संरक्षक बनने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा, संयोजक संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, सत्यजीत सिंह, अमिताभ धीरज, रणधीर रजक, प्रशांत सहदेव, नीतू सिंह और प्रवीण कुमार उपस्थित थे। श्री सनातन महापंचायत के सदस्यों ने रामनवमी के अवसर पर राजधानी के सभी अखाड़ों का दौरा करने और शोभायात्रा को व्यवस्थित एवं भव्य रूप से निकालने का आह्वान किया। अखाड़ाधारी से मुलाकात कर आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी जुलूस को भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई।
इसके साथ ही, महापंचायत के सदस्यों ने गिरिडीह की हालिया घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों की रिहाई की मांग की। आगामी बैठक में श्री सनातन महापंचायत विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिनमें सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, अखाड़ाधारी को हो रही कठिनाइयों, जुलूस में अधिक से अधिक हनुमान जी के ध्वज शामिल करने, शोभायात्रा में पारंपरिक हथियारों के साथ सनातनियों की सहभागिता एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य आयोजन सुनिश्चित करने जैसे विषय शामिल होंगे।