रांचीः
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 956 पदों पर वेकैंसी निकाली है। इसके लिए फॉर्म भराने की प्रक्रिया 15 जनवरी से ही शुरू हो गयी है, लेकिन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व प्लानिंग असिस्टेंट पद के लिए कट ऑफ डेट को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि अब इसे सुलझा लिया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के पत्रांक 1264/28.2.2022 के आलोक में कट ऑफ डेट को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संशोधित कर दिया है।
क्या कहता है आयोग
जारी सूचना में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 03/2019 में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद के लिए आवेदन करने वाले वैसे अभ्यर्थी, जो विज्ञापन संख्या 14/2015 व 15/2015 में शामिल थे उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2015 की जाती है। विज्ञापन संख्या-03/2019 में प्लानिंग असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 निर्धारित की जाती है। आयोग की ओर से वैसे अभ्यर्थियों का आवेदन चार मार्च से प्राप्त किया जायेगा।
17 मार्च तक भऱ सकेंगे फार्म
ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 मार्च की मध्य रात्रि तक भरे जा सकेंगे, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 19 मार्च की मध्य रात्रि तक निर्धारित है। इससे पहले भी दो बार फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गयी है। सबसे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गयी थी, बाद में कट डेट को लेकर हुई समस्या को लेकर तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था।