logo

चारा घोटाला के 124 आरोपियों के भाग्य का फैसला कल करेगी अदालत 

chara.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

एक समय में बिहार के सबसे बड़े घोटाला, चारा घोटाला के 124 आरोपियों के खिलाफ कल फैसला सुनाया जायेगा। बता दें कि डोरंडा कोषागार से 36.59 कोरोड़ की अवैध निकासी की गयी थी। मामले में सीबीआई की जांच के बाद तीन दशक पहले पहले कांड संख्या  RC48A/96 दर्ज किया गया था। इसमें कई राजनीतिक आकाओ के अलावा पशु चिकित्सक, ट्रेजरी अफसर और आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था। मामला पुराना हो जाने के कारण इनमें से दर्जनों आरोपियों की उम्र 80 से अधिक हो चुकी है। इनको कल अदालत में सशरीर उपस्थित होना है। बता दें कि इसी चारा घोटाला के मामले में आरजेडी चीफ लालू यादव सजा काट चुके हैं। फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर है। आरोपियों में 8 ट्रेजरी अफसर, 29 पशु चिकित्सक और 86 सप्लायर समेत 16 महिला भी शामिल हैं.

  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N