logo

बोकारो में हाईवे किनारे युवक का शव बरामद, बेरहमी से की गई है हत्या

ेपदन1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो हाईवे पर खेदाडीह के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों और बस्तियों में जाकर युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में चार अज्ञात हमलावरों ने एक ईंट भट्ठा मालिक की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। लगातार दो दिनों में दो हत्याओं की वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।