logo

स्कूल के क्लासरूम में मिला युवक का शव, गला रेतकर की गई हत्या

शर्मा.jpg

जमशेदपुर 
शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सौरभ शर्मा उर्फ पवन के रूप में हुई है। उनका शव राष्ट्रीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड के सरकारी स्कूल के दूसरे तल्ले के क्लासरूम में पाया गया। शव खून से पूरी तरह सना हुआ था। मृतक के परिवारवालों के अनुसार, सौरभ गुरुवार की शाम घर से बाहर गया था, और रात 9 बजे तक उससे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से उसका संपर्क टूट गया था। परिजनों का कहना है कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि सौरभ बंद पड़े स्कूल में कैसे पहुंचा।परिजनों ने बताया कि सौरभ नशे का आदी था, लेकिन वे इस बात से हैरान हैं कि वह स्कूल के भीतर कैसे पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही नए तथ्य सामने आ सकते हैं। इस घटना के बाद स्कूल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है, और स्थानीय लोग इस हत्या की घटना पर चौंक गए हैं। पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं, और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

Tags - jharkhand newsjamshedpur news