द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित भिलाई पहाड़ी निवासी गीता सबर (36) का शव मंगलवार शाम झाड़ियों में पाया गया। स्थानीय लोगों ने महिला के शव को झाड़ियों में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। जिसके बाद ही उसे परिजनों को सौंपा जायेगा।
पुलिस के अनुसार महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण या फिर हीट स्ट्रोक से हो सकती है। शव पर कालेपन के निशान भी मिले हैं, जिससे पुलिस को वज्रपात की आशंका है। हालांकि, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि गीता सबर सोमवार को अपने घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने जब महिला की तलाश शुरू की, तो घर से कुछ दूरी पर खेत में झाड़ियों के बीच उसका शव मिलने की सूचना मिली।