logo

ED के अपर निदेशक कपिल राज का कार्यकाल हुआ समाप्त, यदुराज सिंह को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

ed68.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अपर निदेशक कपिल राज गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये। लगभग 8 सालों तक प्रवर्तन निदेशालय में रहने के बाद कल उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। बता दें कि कपिल की सेवा पैतृक विभाग कस्टम में लौटा दी गयी है। वहीं, इस दौरान सरकार ने झारखंड का अतिरिक्त प्रभार ED के संयुक्त निदेशक यदुराज सिंह को सौंपा है। जानकारी हो कि यदुराज फिलहाल बिहार (ED) के संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं।

कई चर्चित मामलों की कर चुके हैं जांच
बता दें कि ED के निदेशक रह चुके कपिल राज ने अपने कार्यकाल में कई चर्चित मामलों की जांच की है। साथ ही उन्होंने कई प्रभावशाली लोगों को गिरफ्तार भी किया है। झारखंड में अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान कपिल राज ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की। इसमें उन्होंने कुल 58 लोगों को गिरफ्तार किया था।नवाब मलिक को किया था गिरफ्तार
झारखंड में कपिल राज ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री, अवैध खनन, शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला, बांग्लादेशी घुसपैठिया सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में जांच की है। इसके साथ ही मुंबई में भी उन्होंने काफी हाई प्रोफाइल लोगों के मामलों में जांच की है। इनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, DHFL, दाऊद इब्राहिम, इकबाल मिर्ची और तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले भी शामिल हैं। जानकारी होगी कि अपने कार्यकाल में कपिल राज ने मुंबई के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक को भी गिरफ्तार किया था।

Tags - Additional Director Kapil Raj Yaduraj Singh Additional Charge Money Laundering Jharkhand ED