logo

वंदे भारत में 15 मिनट पहले तक मिलेगा तत्काल टिकट, वेज–नॉनवेज को लेकर ये है नियम

vande4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव हुए हैं। दरअसल दूसरे ट्रेनों में आगमन समय के आधे घंटे पूर्व तक यात्रियों को करंट टिकट मिलता है, लेकिन वंदे भारत में अब आगमन समय के 15 मिनट पहले तक करंट टिकट की बुकिंग होगी। जानकारी के मुताबिक आखिरी समय में करंट टिकट बुक करने से नॉनवेज खाना नहीं मिल सकेगा क्योंकि रांची से ट्रेन के खुलते समय यात्रियों की संख्या के अनुसार खाने की मेन्यू व सूची बन जाती है। ऐसे में सभी को मांसाहारी खाना उपलब्ध नहीं कराई जा सकेगी। हालांकि, ट्रेन में पहले टिकट बुक करने वालों को मांसाहारी और शाकाहारी खाने का विकल्प देना होगा। साउथ ईस्टर्न जोन ने सभी स्टेशन से बुक होने वाली टिकट की संख्या पर रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया है। 


क्षमता के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे 
बता दें कि टाटानगर स्टेशन से होकर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 27 सितंबर से शुरू किया है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन को क्षमता के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे हैं, जबकि यात्री सुविधा, सफाई और सुरक्षा पर रेलवे वंदे भारत ट्रेन में दूसरी ट्रेनों से ज्यादा ध्यान दे रहा है। टाटानगर से छपरा, कटिहार, धनबाद, हटिया, गोड्डा समेत इतवारी, अमृतसर और यशवंतपुर की ट्रेनों के परिचालन समय में एक अक्तूबर से बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व जोन से शुक्रवार को जारी नई समय सारणी के अनुसार छपरा और कटिहार एक्सप्रेस 21.25 के बदले 21.20 में रवाना होगी। टाटानगर- गोड्डा 14.25 के बदले 14.15 और टाटानगर -बेंगलुरु 18.35 के बदले 18.30 बजे खुलेगी। स्वर्णरखा एक्सप्रेस 15.35, जलियांवालाबाग 21.05 बजे रवाना होगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N