logo

गुमला में टाटा मैजिक लुढ़कने से हादसा, 6 साल की बच्ची की मौत 

GUMLA2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना हुई। जिसमें एक 6 साल की बच्ची अनन्या मिंज की मौत हो गई। घटना रायडीह थाना क्षेत्र के लूरू गांव की है जहां बच्ची कुछ बच्चों के साथ खड़ी टाटा मैजिक में खेल रही थी। ढलान होने के कारण अचानक गाड़ी लुढ़की और आगे जाकर पलट गई। हादसे में बच्ची अनन्या गाड़ी के नीचे दब गई, जबकि बाकी बच्चे बाहर गिर गए। घटना के वक्त बच्ची के पिता अमित मिंज वहां मौजूद थे। हादसा देखते ही वह बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता का इलाज अब भी जारी है। 


मृतक बच्ची अनन्या मिंज पहली कक्षा में पढ़ती थी। ठंड की वजह से झारखंड में आठवीं तक स्कूल बंदी के कारण बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी। बच्ची के माता-पिता खेत में धान की मिसाई में लगे हुए थे। इसी दौरान बच्ची पास में खड़ी टाटा मैजिक में कुछ बच्चों के साथ खेलने के लिए चढ़ी थी।

गाड़ी में हलचल हुई और ढ़लान पर होने से गाड़ी लुढ़कने लगी। आगे जाकर गाड़ी पलट गई और बच्ची अनन्या उसके नीचे दब गई। 
हादसे को देख ग्रामीणों ने तुरंत गाड़ी को उठाने की कोशिश की और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गया है।