द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी लाश मिली है। मृतका की पहचान आजाद बस्ती की रहने वाली रुखसार के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक युवती और दो युवक शामिल हैं। दोनों युवक होटल में कस्टमर के रूप में बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जबकि युवती का नाम दीपा कुमारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों व्यक्ति साकची थाना क्षेत्र स्थित होटल अल डोराडो में एकत्र हुए थे, जहां इन्होंने शराब पार्टी की। पार्टी के बाद पुरुष और महिलाएं अलग-अलग कमरों में चले गए। इसी दौरान दोनों युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस को दिए बयान में एक आरोपी युवक ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे सभी होटल पहुंचे थे और दो कमरे बुक किए गए थे। इसके बाद सभी ने मिलकर शराब का सेवन किया। पार्टी के दौरान ही रुखसार और दीपा के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति बिगड़ती देख दोनों युवक अपने कमरे में चले गए और ब्रोकर को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां आपस में झगड़ रही हैं और वे होटल से निकलना चाहते हैं। इसी बीच, एक युवती ने कमरे को भीतर से बंद कर लिया और दरवाजा खोलने की कोशिशें नाकाम रहीं।
वहीं, दीपा ने बताया, 'मुझे रूखसार ने ही बुलाया था।' 'पार्टी के बाद जब रूकसार से लड़ाई होने लगी तो मैं अपने कमरे से निकलकर कस्टमर के कमरे में चली गई थी। दीपा के मुताबिक, रूखसार से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी।' सिटी DSP सुनील चौधरी के मुताबिक, कमरे से शराब की बोतल समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। सुनील चौधरी ने बताया, 'होटल में कमरा नंबर 504-506 बुक किया गया था। एक कमरे में दो युवक ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार थे। वहीं दूसरे कमरे में रुखसार और उसकी दोस्त दीपा थी।' पुलिस होटल के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।