logo

तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने 3 पीसीसी और विद्यालय भवन का शिलान्यास किया

news078.jpg

तमाड़ 
बुंडू प्रखंड के नवाडीह, जोजोदा और डमारी गांव में विधायक विकास मुंडा ने 3 पीसीसी और विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। नेशनल हाईवे से महज 4 किमी की दूरी पर जोजोदा गांव स्थित है। यहां की आबादी लगभग 300 है। आदिवासी बाहुल गांव का मुख्य पेशा जंगल से लकड़ी बेचकर जीविकोपार्जन करना है। लोगों का मुख्य बाजार बुंडू शहर ही है लेकिन आज तक गांव तक पहुंच पथ के नाम पर उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते से गुजरना पड़ता है। गांव में कोई मरीज है तो उसे एंबुलेंस तक लाने के लिए आधा किमी चारपाई में लाना पड़ता है। इस सड़क का शिलान्यास हो जाने से लोगों ने खुशी जाहिर की औऱ विधायक का आभार जताया। विधायक का फूल माला और पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया। वहीं विधायक भी ग्रामीणों के साथ घंटों बैठ कर उनकी समस्या सुनते हुए त्वरित निराकरण का निर्देश देते रहे।  


विधायक विकास मुंडा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उन सुदुर गांव के छोटे-छोटे टोलों तक पक्की सड़क हो। वहीं तमाड़ के सलगाडीह से बारीगाड़ा और सलगाडीह से बांकु तक बनने वाले सड़क में दो अलग अलग विभाग हैं। कहा कि नहर बनाने का काम भी जल्द शुरू होगी। इसी माह में शिलान्यास करेंगे। अगले 6 महिने में उच्च गुणवत्तायुक्त सड़क ग्रामीणों के सुपुर्द होगी। तमाड़ अस्पताल रोड का भी काम बहुत जल्द शुरू होगा।

 
 

Tags - Tamar MLA Vikas Munda foundation Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News