logo

तमाड़ : विधायक विकास मुंडा ने 33 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया, ये होगा फायदा 

munda_sanjay.jpeg

तमाड़ 

तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने 33 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया। योजना के तहत मिट्टी बांध का पुनरुद्वार, दो नहरों का पक्कीकरण और लाइनिंग किया जाना है। इन सभी का कामों को पूरा करने के लिए 11 महीने का समय नर्धारित किया गया है। विधायक ने मौके पर बताया कि योजना से तीन प्रखंड तमाड़, इंचागढ़, चांडिल के लोगों को फायदा होगा। काम पूरा होने के बाद 5200 एकड़ भूमि पर खेती की जा सकेगी। इन इलाकों के खेतों को सिंचाई के लिए निर्बाध पानी मिलेगा। योजना से 1100 कृषक परिवार के प्रभावित होने का अनुमान है। 

पारंपरिक तरीके से हुआ विधायक का स्वागत 
शिलान्यास करने पहुंचे विधायक विकास मुंडा का ग्रामीणों ने पारंपरकि तरीके से स्वागत किया। मुंडा ने बताया कि सुरंगी जलाशय योजना अंतर्गत नहर का कार्य किया जाना है। सुरंगी जलाशय के ऊपर पथ का निर्माण और ड्रेनों क पुनरुत्थान होगा। इसकी मांग ग्रामीणों की ओऱ से लंबे समय से की जा रही थी। मौके पर योजना के संवेदक साई कृष्णा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता नितिन कुमार भगत, सहायक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता रामचन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, अनिल कुमार मुंडा आदि उपस्थित थे।