logo

ग्रामीणों से राज्यपाल ने किया संवाद, बोले- सभी लोग मिलकर अपने गांव का करें विकास

01226.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गांव का विकास होगा तभी आप का विकास संभव है। सभी लोग मिलकर अपने गांव का विकास करें। इसमें किसी भी तरह की जरूरत हुई तो मैं हमेशा आपके लिए तत्पर हूं। यह बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को लोहरदगा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। लोहरदगा प्रखंड के भक्सो एवं रामपुर गांव में पहुंचकर राज्यपाल ने वहां चल रही विकास योजनाओं का अवलोकन कियामहिलाओं से आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। क्योंकि, शिक्षा से बढ़कर कोई भी धन नहीं है। मालूम हो कि राज्यपाल के लोहदरगा पहुंचने के दौरान बॉर्डर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान परिसदन भवन में राज्यपाल से लोहरदगा जिला के प्रबुद्ध लोगों ने भी मुलाकात की कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल सड़क मार्ग से लोहरदगा आए और वापस रांची लौटे।

कैंप लगाकर समस्याएं दूर करने का निर्देश
राज्यपाल के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई की सुविधा जैसी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर राज्यपाल ने लोहरदगा डीसी डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे से चर्चा की उन्हें निर्देश दिया कि जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए गांव में कैंप लगाएं। वहीं, भक्सो गांव में पौधरोपण कार्यक्रम को देखकर राज्यपाल काफी प्रभावित हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N