रांची
DGP अनुराग गुप्ता ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि बहाने बनाकर समय पर एफ आई आर नहीं दर्ज करने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके अलावा कोई व्यक्ति थाने में गया है उससे दुर्व्यवहार या बदतमीजी की जाये तो वैसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त और अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। अपने पत्र में लिखा है कि विभिन्न सूत्रों से ऐसी जानकारियां प्राप्त हो रही है कि झारखंड राज्य के अनेक जिलों में थाना प्रभारी और थाने के कर्मचारी खासकर मुंशी आम जनता से अच्छा व्यवहार नहीं करते है और जनता की शिकायतों पर थाना में प्राप्ति रसीद भी नहीं देते हैं। इसके कारण भुक्तभोगी भटकते रहते हैं और उन्हें उचित न्याय नहीं मिल पाता है।
गुप्ता ने आगे कहा, यदि कोई साइबर अपराध, एससी एसटी मानव तस्करी ओर महिला अपराध से संबंधित भुक्तभोगी किसी आम थाने पर जाता है तो उसे क्रमश: साइबर, एसटी एसपी, एचटीयू और महिला थख़ना में जाने की सलाह दी जाती है, जो कि पूरी तरह गलत है। यदि किसी जिले में अपराध विशेष होते है, जो महिला अपराध, साइबर अपराध के लिए अलग से थाना खुला है, उसका मतलब कतई नहीं है कि जिले के अन्य थानों में इस संबंध में एफआइआर दर्ज नहीं की जाती है। सभी वरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि जैसे ही इस प्रकार का कोई दृष्टांत मिले तो अविलंब उक्त थाना प्रभारी को थाना से हटा दिया जाये और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।