द फॉलोअप डेस्क
घटना गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र स्थित नोनियातुरी गांव की है। जमीन विवाद को लेकर आज दोपहर में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी। इसमें 16 लोग जख्मी हो गये। इनमें से चार घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जमीन को लेकर चल रहा मुकदमा, फिर भी बनाया जा रहा था मकान
बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर एक पक्ष से राहुल साहू ने कोर्ट में मुकदमा चलने के बावजूद घर बनाना शुरू कर दिया। इस पर श्याम सुंदर साहू ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। एक-दूसरे पर रॉड और तलवारों से हमला कर दिया।
महिलाएं भी हुईं घायल
इस हिंसक झड़प में श्याम सुंदर साहू और उनके परिवार के रामजी साहू, नकुल साहू, पोखन साहू, जमुनी देवी, ममता देवी, संजू देवी, सोनी देवी, ललिता देवी घायल हो गये। दूसरे पक्ष से राहुल साहू, विजय साहू, किशोर साहू, मुकेश साहू, शीला देवी, सीता देवी, पूनम देवी घायल हो गये।
पुलिस ने शांत कराया मामला
इधर, भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश सिंह को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामला शांत कराया। वहीं, घायलों को देवरी के स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जिनमें से चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से रेफर कर दिया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N