logo

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा : डॉ इरफान अंसारी

CM2288.jpg

रांची

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मैंने सोचा भी नहीं था यहां इतना अच्छा स्विमिंग का कंपीटीशन होता है। शनिवार को ये बातें डॉ इरफान अंसारी ने कहीं। वे लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित विक्टोरिया बड़ा तालाब में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता झारखंड ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट में बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोहरदगा में इस तरह  की प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छी बात है।

मीट में वित मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एफडी इंटरप्राइजेज और एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के डीसी, पुलिस कप्तान और डीडीसी, एसडीओ सहित कई अधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 


 

Tags - Irfan AnsariJharkhand Newsswimming