द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा सत्र में बुधवार को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। सरकार ने कुल 11697.45 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसमें से 6390.55 करोड़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि द्वितीय अनुपूरक बजट का 96.21 प्रतिशत यानी 11254.45 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए तय किया गया है, जबकि पूंजीगत खर्च के लिए केवल 443.44 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि अनुपूरक बजट की कुल राशि में से 54.63 प्रतिशत राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को इसी विभाग के द्वारा लागू किया जा रहा है। 18 साल से 50 साल की महिलाओं को इस महीने से 2500 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।