logo

25 अप्रैल को नामांकन करेंगे सुखदेव भगत, 23 को कालीचरण मुंडा

कोोतग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक लोहरदगा राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण सीट है। लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने गुरुवार को नामांकन पत्र खरीद लिया है। नये समाहरणालय भवन कार्यालय में नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे सुखदेव भगत ने शुभ मुर्हूत देखकर गुरुवार को नामांकन पत्र खरीदा था। 


24 को समीर उरांव करेंगे नामांकन

वहीं भाजपा के लोहरदाग प्रत्याशी 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीद लिया है। समीर उरांव गुमला में 24 अप्रैल दिन बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए तमाम तैयारियों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री और लोकसभा प्रभारी के द्वारा विभिन्न कार्यो की जिम्मेवारी दी गई। नामांकन में समय समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है


कालीचरण और अर्जुन मुंडा एक ही दिन करेंगे नामांकन
इधर खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और इंडिया अलायंस से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा एक ही दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे और उसी दिन दोनों नेता लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा भी करेंगे। नामांकन से पहले दोनों प्रत्याशी पदयात्रा के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिसकी तैयारी दोनों पार्टियों ने शुरू कर दी है। नामांकन के दिन बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पहुंचे वाले हैं, जो अपने-अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Tags - Sukhdev Bhagat Lohardaga seat Sukhdev Bhagat Kalicharan Munda Khunti Jharkhand Lohardaga seat Lok Sabha elections Sameer Oraon Lohardaga