logo

आज गुमला दौरे पर रहेंगे सुदेश महतो, सैकडों जन-प्रतिनिधि थामेंगे आजसू का दामन

ेह्ाेप1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आज गुमला का दौरा करेंगे। गुमला के चैनपुर एवं रायडीह में मुख्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम बोनी फास के नेतृत्व में सैकडों जन-प्रतिनिधि आजसू पार्टी में शामिल होंगे।  इस दौरे के दौरान सुदेश कुमार महतो, रायडीह भी जाएंगे जहां वो स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण करेंगे। बता दें कि आगामी 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को होने वाले आजसू पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन को लेकर लगभग सारी तयैरियां पूरी हो चुकी हैं। महाधिवेशन के सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमिटी का गठन कर लिया गया है। जिसमें सुरक्षा, स्वागत, संचालन, आवास, फूड आदि शामिल हैं।


राज्य हित में सोचने वालों को खुला मंच मिलेगा
मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया है कि केंद्रीय महाधिवेशन का लक्ष्य राज्य के लोगों को एक मंच देना और संवाद से समाधान ढूंढना है। इसके माध्यम से राज्य हित में सोचने वाले सभी लोगों के लिए खुला मंच मिलेगा। जो भी राज्य हित में सोचते हैं वे अपने विचार इस मंच पर रख पाएंगे। अगर कोई किसी कारणवश इस महाधिवेशन में शामिल नहीं हो पा रहा तो वह अपने विचार को वीडियो और ऑडियो के जरिए भी भेज सकता है। आजसू हर एक विचार को संग्रहित कर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी, जिससे पार्टी को राज्य के विकास पर काम करने में आसानी होगी। तीन दिवसीय महाधिवेशन राज्यव्यापी सोच को एक आधार देगा। इसमें बंगाल, ओडिशा और झारखंड के केंद्रीय, जिला और प्रखंड के 8 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। महाधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से 9990599905 नंबर पर मिस कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N