logo

गिरिडीह : अचानक स्कूल के हॉस्टल से गायब हुआ छात्र, शिक्षकों पर लगा पीटने का आरोप 

huhuiy.jpg

 गिरिडीहः
जमुआ थाना क्षेत्र में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के हॉस्टल से एक छात्र लापता है। परिजनों ने शिक्षकों पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द छात्र को ढूंढ लिया जाएगा। 


10वीं कक्षा का छात्र है. 
लापता छात्र रितेश कुमार 10वीं कक्षा का छात्र है। रितेश स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्कूल के संचालक संजय कुमार वर्मा ने ही छात्र के लापता होने की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन स्कूल पहुंचे।  रितेश के दोस्तों से बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि परिजनों को यह पता चला है कि शिक्षकों ने स्कूल के अंदर रितेश के साथ मारपीट की थी। छात्र को कमरे में भी बंद कर दिया गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।


पुलिस में शिकायत की गई 
परिवार वालों ने देर शाम को इसकी लिखित शिकायत थाना में की है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारी भी स्कूल जाकर पड़ताल कर चुके हैं। सीसीटीवी फूटेज आज से खंगाला जाएगा। मामले पर पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि अभी जांच चल रही है।