logo

अचानक ही पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची लोहरदगा जेल, बरामद हुए आपत्तिजनक सामान

तदपोी.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

देर रात लोहरदगा जेल में छापेमारी हुई है। छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी मुख्यालय कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक करीब 100 की संख्या प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान छापेमारी करने पहुंचे थे। यह छापा अचानक ही पड़ा है। छापेमारी टीम को देखकर कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम ने जेल चप्पे-चप्पे को खंगाला। जिसके बाद कई  आपत्तिजनक समान मिले हैं। जिसे देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। हालांकि समान बरामदगी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

पुलिस पर भी बन रहा दबाव

सूत्रों की मानें तो जेल में छापेमारी को लेकर राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके बाद पूरी टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शौचालय, कारा परिसर की जांच की गई। जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डीजीपी को फटकार लगाई थी और कहा था कि जब आपको खुली छूट दे रखी है तो फिर आपराधिक घटनाएं कैसे बढ़ते जा रही है। इधर दो दिन पहले हाई कोर्ट ने भी डीजीपी से सवाल किया है कि आखिर आपराधिक घटनाएं रुक क्यों नहीं रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर दबाव बन रहा है। इसलिए जेल में अचानक ही छापेमारी की जा रही है। क्योंकि जेल के अंदर से बैठे-बैठे भी कुछ दुर्दांत अपराधी बाहर के घटनाओं को अंजाम दिलवाने का काम कर रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N