logo

अचानक ही पुलिस छापेमारी करने पहुंची होटवार जेल, अपराधियों के बीच मचा हड़कंप

hotwar1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी हुई है। बुधवार की सुबह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह छापेमारी सोमवार की अहले सुबह करीब 4 बजे से शुरू की गई। जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों की अच्छी तरह तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। 


 

मोबाइल फोन है बड़ी वजह 
छापेमारी करने की सबसे बड़ी वजह मोबाइल को बताया जा रहा है। ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है कि जेल से ही अपराधी बाहर की दुनिया में अपना हुक्म चला रहे हैं। वह जेल से ही कारोबारियों को रंगदारी के लिए परेशान कर रहे हैं। इस वजह से यह छापेमारी की गई कि वे कौन से अपराधी हैं जिनके पास किसी तरह का मोबाइल फोन या अन्य कोई दूरभाष यंत्र है लेकिन पुलिस को छापेमारी में कुछ नहीं मिला। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। लगातार अन्य कई जिलों में भी छापेमारी की जा रही है। लेकिन खैनी, गुटखा के अलावा और कुछ बरामद नहीं हो रहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT