logo

"हेमोल्यटिक उरेमिक सिंड्रोम” के कारण किडनी फेल मरीज़ का पारस HEC में हुआ सफल इलाज

paras_hospital.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पारस अस्पताल रांची में एक 50 वर्षीय पुरुष को भर्ती कराया गया। 50 वर्षीय मरीज मिर्गी, बेहोशी और बुख़ार की समस्या से परेशान था जिसके बाद मरीज़ को तत्काल पारस HEC अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया । पारस अस्पताल में डॉ अशोक कुमार बैद्य ने मरीज़ की जांच की और पाया कि मरीज के किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण यूरीन कम पास हो रहा था। 


मरीज़ के प्लेटलेट्स भी ट्रांसफ़्यूज़ किए गए
डॉ बैद्य की सलाह पर मरीज़ के खून की जांच की गई। हीमोग्लोबिन एवं प्लेटलेट्स काफ़ी कम और सीरम LDH बहुत बढ़े हुए पाए गए। इस बीमारी को “हेमोल्यटिक उरेमिक सिंड्रोम” कहा जाता है। मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ बैद्य की निगरानी में पारस अस्पताल में तत्काल प्लाज्मा फेरेसिस डायलिसिस और ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। प्लेटलेट्स को नियंत्रित करने के लिए मरीज़ के प्लेटलेट्स भी ट्रांसफ़्यूज़ किए गए। 


मरीज़ अब बेहतर  
डॉ बैद्य ने बताया कि 2 से 3 दिनों के नियमित इलाज के बाद मरीज़ का हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स सामान्य स्तर पर आ गया और मरीज़ इरिटेबल नहीं था।  मरीज को आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज़ का यूरीन भी सामान्य रूप से पास होने लगा। मरीज़ अब बेहतर महसूस करा रहा था। पारस अस्पताल में मरीज़ का दो दिनों तक फॉलो अप करने के बाद उसे कुछ ज़रूरी सलाह देने के बाद पारस अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। OPD में एक सप्ताह बाद फ़ॉलोअप करने पर और ज़्यादा सुधार पाया गया।


मरीज़ों का रखा जाता है विशेष ख़्याल
पारस एचईसी अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने बताया की पारस एचईसी अस्पताल में मरीज़ों का विशेष ख़्याल रखा जाता है। मरीज़ों की स्थिति के अनुसार हमारी टीम उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहती है। हमें गर्व है कि अब प्रदेश के किडनी रोगियों को इलाज के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\