द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की 20 लड़कियों को तमिलनाडु से रेस्क्यू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम की 11 युवतियां तमिलनाडु के त्रिपुर जिले की कीवी कॉटपिन मिल (P) Ltd में कार्यरत थीं। डीसीपीओ और श्रम अधीक्षक के आवेदन पर कंट्रोल रूम की त्वरित कार्रवाई से 11 युवतियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई। कंपनी ने 1,04,900 रुपये मेहनताना और ट्रेन टिकट की व्यवस्था की। वहीं माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर (MSC) तिरुपुर टीम के संयुक्त प्रयास से, तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित आदि शंकरा स्पिनिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड से 9 लड़कियों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। टीम ने सभी 9 लड़कियों को परामर्श प्रदान कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की।