द फॉलोअप डेस्क
22 अगस्त 2024 से JPSC अध्यक्ष का पद खाली है। ऐसे में छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस पद को भरे। दरअसल अध्यक्ष के ना होने से आयोग के कई काम लंबीत हैं। बीते चार महीने से पद खाली होने के कारण कई परीक्षाओं के रिजल्ट अधर में लटक गए हैं। इतने लंबे समय के इंतजार के बाद भी JPSC को जब अध्यक्ष नहीं मिला तब छात्रों ने आज आयोग के दरवाजे पर धरना दे दिया।
सरकार जल्द करे JPSC अध्यक्ष का चयन, वरना जारी रहेगा आंदोलन
धरने पर बैठे छात्रों ने JPSC अध्यक्ष पद को भरने की मांग के साथ ही JPSC 11-13 तक के मेन्स रिजल्ट को भी जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि अध्यक्ष के न होने से कई ऐसे परीक्षा हैं जिसके रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। ऐसे में छात्र परेशान हैं।
छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
JPSC अध्यक्ष पद को भरने की मांग को लेकर आज दिन भर छात्र आयोग के सामने धरने पर बैठे रहे। वहीं शाम में छात्र इसी मांग को लेकर कैंडल मार्च लेकर फिरायालाल चौक पहुंचे और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों ने सरकार के समक्ष ये मांग रखी कि आगामी 7 जनवरी को होने वाले कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर संज्ञान लिया जाए और जल्द से जल्द अध्यक्ष पद को भरा जाए।