द फॉलोअप डेस्क, पलामू
CM Excellence of School के चौथी में पढ़ने वाली एक छात्रा द्वारा लिखी गई चिठ्ठी की खूब चर्चा हो रही है। छात्रा ने चिट्ठी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा है। दरअसल, पलामू के CM Excellence of School से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर हटाए जाने पर छात्रा ने नराजदगी जाहिर की है। छात्रा ने चिठ्ठी में लिखा कि "हमारे प्यारे हेमंत अंकल अभी आपके द्वारा बनाए गए कम स्कूल आफ एक्सीलेंस जिला स्कूल मदीना में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रही हूं इससे पहले मोहल्ले के निजी स्कूल से निकलकर यहां तक आने का मेरा सफर किसी सपने के साकार होने से काम नहीं था इस स्कूल में आकर हम काफी खुश हैं आज मेरे स्कूल से आपका फोटो हटाया जा रहा था। यह देख कर हमें तकलीफ हुई और यह पत्र लिखने से अपने आप को रोक नहीं पाई।"
हेमंत सोरेन को बताया उम्मीद की किरण
छात्रा ने आगे लिखा "हमें क्लास के दौरान यह बताया गया था कि झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में आपका नाम याद करवाया गया था। यह पढ़ते हुए आपका नाम जीवन का हिस्सा बन गया। आप हमारी जैसी अनेकों बेटियों के लिए उम्मीद की किरण हैं। हमने एक दीदी को बीच में पढ़ाई छोड़ते देखा था। आपके रहने से एक हिम्मत ताकत मिली थी कि अब कोई बहन बेटियां पढ़ाई-लिखाई नहीं छोड़ेगी। हेमंत अंकल हमने भी अब रोना बंद कर दिया है। और पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे रहीं हूं। याब अपने स्कूल में आपका फ़ोटो देखना चाहती हूं।"