logo

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी को पद से हटाया गया, फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

ेपाकपोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी को पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने हिमांशु शेखर चौधरी के अध्यक्ष पद पर की गयी नियुक्ति की अधिसूचना को रद्द कर दिया। 


हिमांशु शेखर चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद आयोग में सिर्फ एक सदस्य शबनम प्रवीण ही कार्यरत रह गयी हैं। हिमांशु शेखर चौधरी को तीन अगस्त 2021 को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले हिमांशु शेखर चौधरी प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं। हिमांशु शेखर चौधरी ने पद पर रहते हुए मुखिया संवाद की पहल शुरू की थी।


अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि मैं विभाग के फैसले से अवाक हूं. मेरी नियुक्ति की अधिसूचना को रद्द करने से पहले किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया। यह नेचुरल जस्टिस के खिलाफ है। मैं विभाग के इस फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दूंगा। 

Tags - State Food Commission Chairman Himanshu Shekhar Chaudhary Jharkhand State Food Commission Food Supply Department