logo

पलामू में SST ने गाड़ी से जब्त किए 2.32 लाख कैश, क्या बताया पुलिस ने 

PALAMUME_CASH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पलामू में स्टेटिक सर्विलांस टीम चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में टीम ने एक गाड़ी से 2.32 लाख रुपये कैश बरामद किया है। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन वे नकद के बारे में काई जानकारी नहीं दे पाए और न ही कोई कागजात दिखा पाए। 

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो को रोका गया। जब बोलेरो की तलाशी ली गयी तो उसमें एक नीले रंग के झोले में 2.32 लाख मिला। इसके बाद गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गयी। कोई जानकारी नहीं दे पाने के कारण एसएसटी ने कैश को जब्त कर लिया। 
हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आशंका है कि यह पैसा वोटरों के बीच बांटा जा सकता था। पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही। साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec