द फॉलोअप डेस्क:
राजधानी के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार (Mega Sports Complex Hotwar located at Khelgaon) में NCC के "B" और "C" प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर आगामी 8 फरवरी 2023 तक चलेगा।
कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण की तैयारी कराई जाएगी
19वीं झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच के पाठक ने बताया कि उक्त शिविर में बोकारो, रांची, सिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के 400 एनसीसी के कैडेट शिविर में भाग लेंगे। इस शिविर में आगामी होने वाली "बी" और "सी" प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण की तैयारी कराई जाएगी। प्रशासी पदाधिकारी कर्नल सुकांत बेहेरा की देखरेख में पीआई स्टाफ व विभिन्न विश्वविद्यालय महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
क्या है सर्टिफिकेट समझिए
NCC ‘B’ Certificate- ये सर्टिफिकेट हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है। NCC ‘B’ certificate सीनियर डिविजन या विंग के छात्रों को दिया जाता है। इसके लिए दो साल SW/ SD ( Senior wing/ Senior Division) के रूप में पूरा करना होता है।
NCC ‘C’ Certificate- ये प्रमाण पत्र भी हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है। NCC ‘C’ certificate सबसे उच्च स्तर का सर्टिफिकेट है जिसके साथ ए ग्रेड जुड़ा होता है। इसके योगय बनने के लिए आपको तीन साल SW/ SD के रूप में पूरा करना होता है। पहले दो साल बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए तथा तीसरा साल ‘C’ प्रमाण पत्र के लिए होता है।