द फॉलोअप डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 38 वर्षीय रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। वर्षों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा" । रोहित शर्मा ने 2024 में वेस्टइंडीज में भारत को दूसरा टी20 विश्व कप जिताने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हाल के महीनों में टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा, जिससे उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उन्होंने औपचारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
रोहित शर्मा के इस निर्णय के बाद, भारतीय टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए अवसर खुलेंगे, और टीम प्रबंधन को नए कप्तान की नियुक्ति करनी होगी। रोहित का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत का संकेत है, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।