द फॉलोअप डेस्क
संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आईक्यूएसी (IQAC) और द फॉलोअप (The Follow Up ) के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें महिला नेतृत्व की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के पहले सत्र में “She Leads: महिलाओं की नेतृत्व में भूमिका” विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. स्वेता रंजन, मती शिखा चौधरी, सीए श्रद्धा बागला, अरुणा तिर्की और अधिवक्ता सुनीता पांडे शामिल थीं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका पर अपने विचार साझा किए और छात्राओं को प्रेरित किया।
दूसरे सत्र में, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, दीपिका पांडे सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की यात्रा साझा की और महिलाओं के नेतृत्व की भूमिका पर प्रकाश डाला। उनके प्रभावशाली शब्दों ने पूरे सत्र को प्रेरणादायक बना दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इवाना चक्रवर्ती, तथा विभाग की प्राध्यापिकाएं प्रो. संध्या भेंगरा और प्रो. स्नेहा एस. कच्छप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे छात्रों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।