रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि राज्य निर्माण के 22 वर्ष पूरे हुए। हमारे सामने राज्य निर्माण के संकल्पों को मूर्त रूप देना चुनौती है। कहा कि इस बजट सत्र के माध्यम से राज्य के विकास की गति तेज होगी।
निर्धारित कार्यावधि का सदुपयोग करें विधायक!
स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र में 17 कार्यदिवस निर्धारित हैं। इस दौरान सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट सदन में आएगा, राज्यपाल का अभिभाषण होगा और वर्ष 2022-23 का बजट भी आना है।
सदस्यों को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। इसी तरह विभिन्न विभागों के अनुदान मांग पर भी सदस्य अपना सुझाव सरकार को दे सकेंगे। उन्होनें सदस्यों से सत्र में निर्धारित कार्यावधि का पूरा सदुपयोग करने का आग्रह भी किया।