logo

मानसून सत्र 2022 : अमर बाउरी और मनीष जायसवाल को स्पीकर ने कराया मार्शल आउट

a2014.jpg

रांची: 

दूसरी पाली के दौरान हंगामा करते करते बीजेपी विधायक अमर बाउरी और मनीष जायसवाल रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए। स्पीकर ने मार्शल आउट कराया। बीजेपी के विधायक पहली पाली में साथी विधायकों को निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद सभी भाजपा विधायक स्पीकर के इस निर्देश का विरोध करते हुए सदन से वाकआउट कर गए। 

सीपी सिंह ने स्पीकर से क्या कहा! 
सीपी सिंह ने स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो से कहा कि महोदय जब आप विधायक थे तब उस समय स्पीकर पर जूता- चप्पल चलाने वालों के साथ थे। इसपर स्पीकर ने कहा कि क्या आप भी हमारे ही रास्ते पर चलना चाहते हैं। 

4 बीजेपी विधायकों का निलंबन
गौरतलब है कि सोमवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने झारखंड को सुखाड़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था।

कई बीजेपी विधायक वेल में भी घुस आये थे। स्पीकर ने उनको चेतावनी दी थी कि यदि वे अपनी सीट में जाकर नहीं बैठते हैं तो वे पार्लियामेंट वाला रूख अख्तियार करेंगे। दरअसल, संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से कई विपक्षी विधायकों को निलंबित किया गया था।

मंगलवार को भी बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया। स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने बीजेपी के 4 विधायकों को निलंबित कर दिया।