logo

निरसा : बराकर नदी पर जल्द बनेगा पुल, केंद्र औऱ झारखंड की टीम ने किया निरीक्षण

nirsa13.jpg

निरसा: 

निरसा प्रखंड अतंर्गत बराकर नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल का जल्द ही पुनर्निमाण किया जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई 2 सदस्यीय कमिटी ने मंगलवार को पुल की निरीक्षण किया। केंद्र की टीम के साथ झारखंड के अभियंता भी पुलिस का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी मौके पर मौजूद थीं। 

अपर्णा सेनगुप्ता ने दिया निर्देश
इस दौरान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि पुल का निर्माण जल्दी शुरू होना चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो। अधिकारियों ने बताया कि हमने पुल का प्रारंभिक निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट जल्द ही सब्मिट करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट पर समीक्षा के बाद जल्दी ही पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। 

यात्रियों से भरी नाव पलट गई थी
गौरतलब है कि बीते दिनों बराकर नदी पर यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई थी। हादसे में कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। बता दें कि पुल नहीं होने की वजह से यात्रियों को अक्सर नाव के जरिये नदी पार करनी पड़ती थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया।