द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर में धमाल, मस्ती और रचनात्मकता से भरपूर एक्सएलआरआइ का 45वां मैक्सी फेयर 18 और 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ (मैक्सी) द्वारा आयोजित इस मेले में करीब 15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मनोरंजन, प्रतियोजिताओं और रिसर्च का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
निखिल डिसूजा और सोनू निगम का जलवा
18 जनवरी की शाम प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर निखिल डिसूजा अपनी गायकी से समा बांधेंगे। वहीं 19 जनवरी की शाम बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम अपने सुरों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। यह संगीतमयी आयोजन एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में होगा।
इस बर मैक्सी फेयर में फूड और मार्केटिंग स्टॉल के अलावा सेल्फी कॉर्नर भी खास आकर्षण का केंद्र होगा। देशभर के कलाकार इस मेले में शिरकत करेंगे। साथ ही एक्सएलआरआइ के छात्र खेल-खेल में शहर के लोगों के व्यवहार और मानसिकता पर रिसर्च करेंगे। इन शोधों का उपयोग कंपनियों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में किया जाएगा। मैक्सी फेयर में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मजेदार और रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी। जैसे आर्ट अटैक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मिस्टर और मिस जमशेदपुर, जमशेदपुर का पसंदीदा परिवार, सा रे गा मा पा जमशेदपुर, मास्टरशेफ जमशेदपुर और डांस।
बता दें कि मैक्सी फेयर की शुरुआत 1979 में एक्सएलआरआइ के पूर्व प्रोफेसर शरद शरीन ने की थी। तब से यह हर साल आयोजित होता आ रहा है। इस मेले में पहले भी पेप्सिको, नेस्ले, रिचर्डसन हिंदुस्तान जैसे बड़े ब्रांड्स की समस्याओं पर रिसर्च की जा चुकी है। दो दिनों तक चलने वाला यह मेला जमशेदपुर के लोगों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि सीखने और भाग लेने का बेहतरीन अवसर भी लेकर आएगा।