द फॉलोअप डेस्कः
पिछले कुछ सालों से लोगों के अंदर रील बनाने का चस्का कुछ ज्यादा ही लग गया है। आप जैसे ही अपने फोन पर सोशल मीडिया खोलते है आपको एक के बाद एक कई रील दिखने लग जाते हैं। फिर चाहे आप उसपर पूरा दिन खपा दें लेकिन वह रील खत्म होने का नाम नहीं लेगा। लेकिन यह रील बनाने की आदत एक कपल को ऐसी लगी कि उसने अपने मासूम बच्चे तक का सौदा करने का फैसला कर लिया। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का है। पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर आरोपी रील बनाना चाहते थे लेकिन उनके पास फोन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो अपनी 7 साल की लड़की को बेचने का फैसला किया। ये बात अलग कि सफल नहीं हो पाए। लेकिन इससे भी मन नहीं भरा तब दोनों ने अपने नादान बालक को बेच दिया। बच्चे को बेचने से जो रकम मिली उससे आईफोन -14 खरीदा और रील बनाने लगे। बच्चे की मां पुलिस की गिरफ्त में है जबकि बाप फरार है। इन सबके बीच मासूम को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पड़ोसियों ने की शिकायत
जब यह बात इलाके में लोगों को पता चली तो लोगों में नाराजगी है। दरअसल पड़ोसियों को प्रियंका और जयदेव के व्यवहार में बदलाव दिखा। साथ ही उनका मासूम बच्ची भी नजर नहीं आ रहा था। लोगों को जब उनकी हरकतों पर शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी गई। लोगों ने कहा कि दोनों के पास खाने की दिक्कत थी, पैसों की तंगी थी लेकिन अब हाथ में आईफोन लेकर चल रहे हैं ऐसा कैसे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में जाकर रील बनाया था। गिरफ्त में बच्चे की मां ने कबूल किया है कि रील बनाने के लिए आईफोन की चाहत में उसने अपने बच्चे को बेच दिया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT