logo

हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए 6 नए चेहरे, आज 11 मंत्रियों ने ली शपथ 

3111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद गुरूवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इस दौरान कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान सबसे पहले राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद एक-एक कर सभी ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने इस बार मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को मौका दिया है।ये हैं हेमंत मंत्रिमंल में शामिल 6 नए चेहरे 
बता दें कि आज 6 नए चेहरों ने हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इनमें JMM के 3, कांग्रेस के 2 और राजद के एक विधायक शामिल हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चमरा लिंडा, सुदिव्य सोनू और योगेंद्र प्रताप ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की तरफ से राधा कृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की को पहली बार हेमंत कैबिनेट में जगह मिली। राजद के संजय प्रसाद यादव, जो गोड्डा के विधायक हैं, वह भी पहली बार हेमंत सरकार में मंत्री बने। इन्हें मिली हेमंत कैबिनेट में जगह 
बता दें कि 5 दिसंबर को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद दीपक बिरूआ, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली।

Tags - Hemant cabinet Cabinet expansion 6 new ministers Jharkhand NewsState Government